पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ी, अब इतने जवान तैनात रहेंगे
(शशि कोन्हेर) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले उनके साथ 15 पुलिसकर्मी चलते थे अब 40 जवान सुरक्षा में तैनात होंगे।
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट एके पांडे ने बताया कि जब डॉ. गुरप्रीत कौर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाती थीं तो लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते थे। इसी को देखते हुए उनके सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है।
सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी
एडीजीपी पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिए हैं कि जब भी मुख्यमंत्री की पत्नी किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाएं तो उनकी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं।
उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को सीएम की पत्नी के लिए सुरक्षा घेरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। एडीजीपी के द्वारा यह निर्देश 6 फरवरी को जारी किया गया था।
2 जिप्सी और एक स्कॉर्पियो में 15 अतिरिक्त जवान चलेंगे
सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर जब किसी दौरे पर बाहर निकलेंगी तो सड़क पर पुलिस की 2 जिप्सी और एक स्कॉर्पियो में 15 अतिरिक्त जवान उनके आगे-पीछे सुरक्षा कवच बनाकर चलेंगे।
यह जवान सीएम सुरक्षा से उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीएम की पत्नी के एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे तो उसके लिए गाडिय़ों में 20 से 26 जवान काफिले में अलग से चलेंगे। सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। भगवंत मान ने 7 जुलाई 2022 को डॉ. गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी।