IND vs AUS : रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी, अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू…..जानें मैच की 5 बड़ी बातें
(शशि कोन्हेर) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 के पहले मैच में एक पारी और 132 रन से हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है। नागपुर में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन ही बना सकी। भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल लिए। ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और फिर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट झटके। भारत ने पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त बनाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 32.3 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने पांच विकेट, रविंद्र जडेजा और शमी ने 2-2, जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। यहां हम आपको बताने जा रहे भारत की जीत की पांच बड़ी बातें।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी थी, लेकिन जडेजा ने उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। रविंद्र जडेजा ने करीब 6 महीने बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 63.5 ओवर खेले, जिसमें से जडेजा ने अकेले 22 ओवर डाले और 47 रन देकर पांच विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉब और एलेक्स कैरी को आउट किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला। रोहित ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। हालांकि रोहित के शतक से ज्यादा उनके खेलने के तरीके की प्रशंसा हुई। उन्होंने धीमी पिच पर एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद शतक लगाया। रोहित के शतक की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब हुआ।
रोहित का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत को छोटी बढ़त पर रोकने की फिराक में था लेकिन जडेजा और अक्षर ने आठवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन के दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी पूरा किया। ये जोड़ी मैच के तीसरे दिन के शुरुआत में टूटी। लेकिन तब इस जोड़ी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
नाथन लायन का बड़ा कारनामा, टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
अक्षर पटेल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पहली पारी में गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन बल्ले से उन्होंने ऐसी पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज भी नहीं खेल सके। उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए। अपना पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने कई महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। उन्होंने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 211 गेंद में 88 रन जोड़े। जिसमें पटेल का योगदान 55 रन का रहा। उन्होंने इसके बाद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और अंतिम विकेट के लिए सिराज के साथ 20 रन की साझेदारी की।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच बचा पाना आसान नहीं होने वाला था, हालांकि टीम से टक्कर की उम्मीद थी। लेकिन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, पीटर हैड्सकॉब और एलेक्स कैरी को आउट किया।