देश

दादा का सपना पूरा करने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए…. और दुल्हनों को लेकर लौटे दो भाई

(शशि कोन्हेर) : भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे, जो भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हे के घर पहुंचा, इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

दादाजी के सपनों को किया पूरा
दूल्हों ने  बताया, “यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलिकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं। हालांकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमारे पिताओं ने पूरा किया।”

परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे
उन्होंने कहा, “अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी करेंगे।”

परिजनों में खुशी का माहौल
इस मौके पर परिजन काफी खुश नजर आए। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो। इससे पहले जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था।

2014 में बड़े बेटे की हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी बारात
परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी। उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button