NSUI ने की एजुकेशन हब कोनी से शराब दुकान हटवाने की मांग…
बिलासपुर – एन एस यू आई प्रदेश सचिव अमन शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने शासकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय कोनी में घंटो प्रदर्शन कर डीएसपी व कोनी थाना प्रभारी नूपुर उपाध्याय से एजुकेशन हब कोनी स्थित शराब की दुकान को हटवाने व स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करवाने हेतु मांग कर ज्ञापन सौंपा, विद्यालय के प्रिंसिपल श्री बीएस चावल को गर्ल्स हॉस्टल व पार्किंग में सीसीटीवी व सेक्युरिटी गार्ड की सातों दिन ड्यूटी,आईडी कार्ड,केम्पस में फेंसिंग बाउंड्री वाल जिससे असामाजिक तत्व कालेज के अंदर प्रवेश न कर पाएं। अमन शुक्ला ने डीएसपी व विद्यालय प्रिसिंपल को छात्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
छात्रों ने भी अपनी समस्या बताई डीएसपी नूपुर उपाध्याय व प्रिंसिपल बीएस चावला ने आश्वासन दिया कि वो छात्रों की मांग को जल्द से जल्द पूरी करवाएंगे साथ ही डीएसपी मेडम ने भी छात्रों को निजात अभियान से अवगत कराया और गर्ल्स हॉस्टल की छात्रों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि अगर आपको आधी रात को भी जरूरत पड़े तो आप कॉल कर सकते है ज्ञापन देने वालों में एन एस यू आई प्रदेश सचिव अमन शुक्ला ,शिवांश पाठक,अनिल ध्रुव,आर्यन ,जतिन, ऐश्वर्य,सुदेश और सेकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे