छत्तीसगढ़

देखें VIDEO : गुंडाधुर की धरती पर लोकतंत्र की जगह लहू तंत्र की शुरुआत…भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने संसद में की स्वतंत्र जांच की मांग

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण सावकी के बाद भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने भी बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार हत्या का मामला संसद में उठाते हुए कहा कि वीर गुंडाधूर की धरती, जहां से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई शुरू हुई, वहां लोकतंत्र की जगह लहू तंत्र की शुरुआत हो रही है।

सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की चिंता और वहां की समस्या को रखने के लिए उपस्थित हुआ हूं। छत्तीसगढ़ में जो बस्तर है, वह पर्वत और वनों से आच्छादित है। वह वीर गुंडाधुर की धरती है। जहां उन्होंने भूमकाल आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की। जहां धर्मात्मा राजा प्रवीर चंद्र भंजदेव ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

वहां आज बस्तर में, पूरे छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और लहू तंत्र की शुरुआत हो रही है। जिस तरह से वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास के समय तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई और उनके जाने के बाद कुछ घंटे के भीतर एक और कार्यकर्ता की हत्या हुई इसमें कहीं न कहीं राजनीतिक षड्यंत्र की बू आती है।

टारगेट बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं  की हत्या की जा रही है। आज आवश्यकता है कि जब बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू ने आहुति जो दे दी उसके लिए निष्पक्ष जांच की जाए और नारायणपुर में रूप साय सलाम को साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा किया जाए। धर्मांतरण बंद किया जाए, स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button