छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपाइयों ने आवासहीनों को आवास दिलाने घेरा कांग्रेश विधायक जुनेजा का कार्यालय

(शशि कोन्हेर) : रायपुर : उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान दिलाने पर कांग्रेस सरकार द्वारा रोक लगाए जाने एवं आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध ना किये जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी एवं रायपुर उत्तर के आमजन भाजपा जिला कार्यालय से पैदल चलकर हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया।


उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक आवासहीन को स्वयं का मकान मिले लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जबसे कांग्रेस की सरकार आई है यह योजना छत्तीसगढ़ में ठप हो गई है 11 लाख मकानों के पैसे दिल्ली से भेजे गए लेकिन प्रदेश सरकार की खस्ता हालत को देखते हुए यह अपना अंशदान नहीं दे पाए इसलिए वह राशि दिल्ली वापस कर दी गई।

छत्तीसगढ़ के गरीब आवासहीन लोग अपना स्वयं का मकान पाने से वंचित हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है सभी आवासहीन को पक्का मकान मिले जब तक आवासहीनों को पक्का मकान नहीं मिल जाता भारतीय जनता पार्टी संघर्ष करते रहेगी।

जिसकी शुरुआत आज कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय घेराव से शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, नगर निगम पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अमरजीत छाबड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयंती भाई पटेल के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button