करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला, चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह, रायगढ जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – आजाद चौक थाना क्षेत्र के मारुति बिजनेस पार्क स्थित साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट नामक की चिट फंड कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों द्वारा लोगों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रुपए का निवेश कराया। और आरोपियों की रकम वापस किए बिना ही चिटफंड कंपनी को ताला लगाकर फरार हो गए। प्रार्थी कल्याण साहू और अन्य पीड़ितों द्वारा 8 साल पहले सन 2015 में आजाद चौक थाने में इस आशय की रिपोर्ट कराई गई थी।
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आजाद चौक क्षेत्र अंतर्गत मारुति बिजनेस पार्क स्थित साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था। डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों द्वारा लोगों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रुपए निवेश करा लिये और उसके बाद उनकी रकम लेकर चिटफंड कंपनी में ताला लगाकर फरार हो गए। जिस पर आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक थाने में धारा 420 और 34 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा इस प्रकरण के फरार डायरेक्टरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी डायरेक्टर (शहडोल निवासी) धीरेंद्र सिंह पिता कृष्ण प्रताप सिंह, रायगढ़ के जिला जेल में निरुद्ध (बंद) है. जिस पर आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा आरोपी जितेंद्र सिंह को प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाकर उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की गई। इस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ देश के कई राज्यों में भी ठगी के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं।