छत्तीसगढ़

कांग्रेस महाधिवेशन स्थल वीर नारायण सिंह नगर और उसके चारों तरफ AICC और PCC की अनुमति से ही लग सकेंगे पोस्टर,बैनर और फ्लेक्स, जिन्होंने लगा लिए हैं वे हटा ले

(शशि कोन्हेर) :  कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में  होने जा रहे कांग्रेश के राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान अधिवेशन स्थल वीर नारायण सिंह नगर और उसके आसपास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का पोस्टर बैनर अथवा प्रचार से संबंधित फ्लेक्स आदि लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस पूरे क्षेत्र में एआईसीसी और पीसीसी की अनुमति से ही पोस्टर बैनर और फ्लेक्स लगाए जा सकेंगे। बिना अनुमति के इस पूरे क्षेत्र में पोस्टर, बैनर फ्लेक्स नहीं लगाए जा सकेंगे। प्रदेश कांग्रेश ने आग्रह किया है कि जिन लोगों ने इस क्षेत्र में अपनी प्रचार सामग्री के पोस्टर बैनर अथवा फ्लेक्स लगा दिए हैं वे स्वयं उसे हटा लें अन्यथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उसे हटा दिया जाएगा।

इस बाबत प्रदेश कांग्रेश की ओर से जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के आदेशानुसार निर्देशित किया जाता है कि :-

1. एकात्म पथ से मुक्तांगन के आगे टी-पॉइंट तक

2. मेला ग्राइंड से मेन एंट्री पॉइंट तक 3. मेफेयर से वीवीआईपी एंट्री पॉइंट तक

उक्त पूरा क्षेत्र लाल रंग से अंकित है। यह कांग्रेस महाधिवेशन के लिए आरक्षित शहीद वीर नारायण सिंह नगर का हिस्सा होगा। इस पूरे क्षेत्र में प्रचार सामग्री सिर्फ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति से लग सकेगी।

कांग्रेस पार्टी संगठन के सभी साथियों से अनुरोध है कि वे यहां कोई प्रचार सामग्री न लगाएं, जो सामग्री लग गई है उसे हटा लेना ठीक होगा, अन्यथा उसे हटा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button