रायपुर महापौर एजाज ढेबर के द्वारा लगवाए गए पोस्टर बैनर से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की फोटो गायब, गरमाई राजनीति
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – नया रायपुर के अधिवेशन स्थल वीर नारायण सिंह नगर समेत आसपास के प्राइम लोकेशन को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर द्वारा पोस्टर बैनर और फ्लेक्स से पाट दिया गया। लेकिन इन फ्लेक्स पोस्टर और बैनर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का फ़ोटो गायब था। इसे लेकर जमकर विवाद होने की बात जानकारी में आ रही है। इसके बाद ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से कल रात को ही आदेश जारी हुआ कि वीर नारायण सिंह नगर और महाधिवेशन के प्राइम लोकेशन पर केवल प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति से ही पोस्टर बैनर और फ्लेक्स लगाए जा सकेंगे।
हालांकि प्राइम लोकेशन में महापौर की ओर से लगवाए गए पोस्टर बैनर और फ्लेक्स से फोटो गायब होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी की जानकारी महापौर खेमे को लगी। और उनकी ओर से आनन-फानन सभी फ्लेक्स और बैनर तथा पोस्टर में अलग से प्रदेश अध्यक्ष का फोटो चिपका दिया गया। लेकिन इससे बात नहीं बनी। आखिरकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यह आदेश जारी किया गया कि वीर नारायण सिंह नगर और उसके आसपास के प्राइम लोकेशन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और एआईसीसी की अनुमति के बाद ही कोई पोस्टर बैनर लग सकता है। इस बाबत जारी हुए आदेश में यह भी कहा गया है कि यहां जिन लोगों ने भी अपने पोस्टर बैनर और फ्लेक्स लगाए हैं वे उसे स्वयं हटा ले अन्यथा उन्हें हटा दिया जाएगा। हालांकि इस मामले को रात को आपसी समझाइश से शांत करने की बहुत कोशिश की गई। तब तक महाधिवेशन को लेकर प्रदेश की राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहे पोस्टर वार की खबरें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल हो चुकी थी।