BREAKING : लेटर या लेटर बम..? खुद को दी गई कारण बताओ नोटिस से दुखी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चावला ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा इमोशनल लेटर जिसमें कहा…
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम को पत्र लिखकर रायपुर में हो रहे राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर बनी समिति में कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थता जाहिर की है। श्री चावला ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है कि.. मैं 30 साल से लगातार पार्टी समर्पित सिपाही हूं। इसके बावजूद ना जाने किस गलतफहमी में मेरे नाम से कारण बताओ नोटिस मुझे दिया गया है। श्री चावला ने कहा कि महाधिवेशन के सिलसिले में पार्टी की कृपा से उन्हें भी बहुत सी जिम्मेदारियां दी गई हैं। पत्र में श्री चावला ने लिखा कि महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में होना बहुत गर्व का विषय है। लेकिन क्योंकि मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इसलिए मेरा कार्यभार लेना उचित नहीं है। अतः अधिवेशन तक मुझे समिति के कार्यों से विमुक्त रखें। पार्टी के द्वारा मुझे जो भी कार्य दिया जाएगा उसे मैं पूरा निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा। पत्र में उन्होंने अंतिम लाइन में लिखा है कि पुनः मुझे समिति में स्थान देने के लिए धन्यवाद..! श्री चावला के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे गए इस पत्र को लेकर कांग्रेश में खासी हलचल मच गई है। इस समय महाधिवेशन के सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के सीधे संपर्क में हैं। जाहिर है कि यह मामला उनके पास भी पहुंचेगा। इसके बाद इस मामले में पार्टी क्या करवट लेती है इस और सभी की निगाह लगी हुई है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम को भेजे अपने पत्र में अमरजीत चावला ने कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से पार्टी का समर्पित सिपाही रहा हूं, लेकिन ना जाने किस गलतफहमी की वजह से मेरे खिलाफ अनुशासन समिति मे शिकायत हुई, जिसकी वजह से मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. चावला ने नोटिस पर बेहद दुख और अफसोस जताते हुए कहा कि चूंकि अधिवेशन गर्व का विषय है, ऐसे में नोटिस मिलने से मेरा कार्यभार लेना उचित प्रतीत नहीं होता है. इसलिए अधिवेशन तक मुझे समिति के कार्यो से विमुक्त रखें. चावला ने इसके साथ ही पत्र में पार्टी में संगठन कार्यों के लिए दिए गए आदेश को ईमानदारी से करने की बात कही है.