छत्तीसगढ़बिलासपुर

50 पौवा शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, एन्टी क्राइम यूनिट की कार्यवाही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जिले में इन दिनों निजात अभियान के तहत अलग अलग थाना चौकियों में नशे के सामानों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वही ट्रेनों के जरिये अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ रेलवे जी आर पी की एंटी क्राइम टीम कर रही है। ट्रेनों में मादक पदार्थों के परिवहन और अवैध तस्करी को रोकने के लिए टीम सक्रिय है।

इसी कड़ी में जी आर पी एंटी क्राइम टीम को सूचना मिली कि  रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफ़ॉर्म  नं 02-03 में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर ट्रेन के माध्यम से जाने वाला है,जिसके बाद टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम धनराज सोनी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर का बताया। जब उसके बेग की तलाश ली गई तो उसके अंदर 50 नग गोवा शराब का पौवा बरामद किया गया।

जप्त शराब की कुल क़ीमत 6000रु आंकी गई है। वही अग्रिम  कार्यवाही के लिए आरोपी को जी आर पी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया। जहाँ आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान उप.नि. डी एन श्रीवास्तव  आर. अभिषेक मांझी,लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button