जानिए क्यों अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा चेतन शर्मा को..?
(शशि कोन्हेर) : आख़िरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था. टीम इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार की सुबह अपना इस्तीफ़ा दे दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया.
दरअसल इसी सप्ताह एक न्यूज़ चैनल ने दावा किया था कि उसके स्टिंग ऑपरेशन में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिससे बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ियों की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई.
इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा को विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्तों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बोलते देखा गया.
वनडे और टी-20 की कप्तानी को लेकर विराट कोहली और गांगुली के बीच तकरार की ख़बरें पहले भी आई हैं. विराट कोहली ने तो प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपनी नाराज़गी भी व्यक्त की थी.
बाद में विराट कोहली ने तीनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने पर भी टिप्पणी करते दिखे थे.
चेतन शर्मा भारत के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं. उन्हें जाने अनजाने में आज भी जावेद मियाँदाद की ओर से उनकी गेंद पर लगाए गए छक्के की वजह से भी याद किया जाता है.
साल 1986 में ऑस्ट्रेलेशिया कप का वह फ़ाइनल मुक़ाबला था और मैच की आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान के जावेद मियाँदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी. चेतन शर्मा की वह आख़िरी गेंद फुलटॉस थी. वह छक्का आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दर्द देता है.
अब ऐसा लगता है कि चेतन शर्मा ने टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विवादास्पद बातें कहकर क्रिकेट के बाद के अपने जीवन की दूसरी ऐसी फुलटॉस डाली, जिसके बाद उनका बीसीसीआई से जाना तय था. उनकी बातों में विराट कोहली- सौरव गांगुली विवाद, रोहित शर्मा- हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अलावा खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने जैसी बातें शामिल थी