बिना सूंड वाला हाथी का बच्चा, वन विभाग खोज रहा है जंगल जंगल
(शशि कोन्हेर) : आपने आमतौर पर सूंड वाले हाथियां को ही देखा होगा, लेकिन हाल ही एक ऐसा हाथी का बच्चा देखा गया है जिसका सूंड नहीं है। सोशल मीडिया पर इस नए और अजीब Baby Elephant की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि केरल के त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बिना सूंड वाला एक हाथी शावक देखा है। स्थानीय लोग हाथी शावक के पास से होकर गुजरे, जो हाथियों के एक झुंड के साथ घूम रहा था। बिना सूंड वाला यह हाथी शावक राज्य सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण निगम की एक संपत्ति में घूम रहा था और इसी दौरान लोगों ने इसकी तस्वीरें खींचीं।
वन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी तक इस हाथी के बच्चे का पता नहीं लगा पाए हैं और इसकी तलाश की जा रही है । वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हाथी शावक अथिराप्पल्ली रेंज के एजहाट्टुमुगम क्षेत्र में देखा गया था। अथिरापल्ली के वन रेंज अधिकारी नितिन ने कहा, ‘‘हम इसकी तलाश कर रहे हैं. अभी तक, हमारे पास केवल स्थानीय लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी है।