बिलासपुर (सीजी) में शिव जी बनी प्रज्ञा और पार्वती बनी प्रेरणा ने एक दूसरे के गले में डाली वरमाला…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर शहर में शनिवार (18 फरवरी)को महाशिवरात्रि पर चारों ओर भगवान भोले भंडारी के नाम की धूम मची हुई थी। हर मंदिर और हर मोहल्ले में शिवरात्रि की पूजा आराधना, जागरण और भोग भंडारे का आयोजन होता रहा। शहर की साकेत एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले कॉलोनी वासियों ने भी कॉलोनी की ही दो बालिकाओं को सजीव शिव पार्वती बनाकर भोले शंकर के विवाह तथा बारात का आनंद उठाया।
शिव जी का रूप धारण की हुई प्रज्ञा गुप्ता और माता पार्वती बनी प्रेरणा पटेल ने जैसे ही एक दूसरे को वरमाला पहनाई। वहां मौजूद सभी लोग नाचने झूमने गाने और भगवान भोले भंडारी कथा शिव पार्वती की जय जय कार करने लगे।
इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र पांडे, सारंग दुबे, सागर दुबे, सोनल दुबे, नर्मदा पटेल,रागिनी पांडे, सीमा जोशी,अंजलि, गायत्री गुप्ता, एकलव्य पटेल और खुशबू पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।