देश
चुनाव आयोग के फैसले को लेकर कंगना रणौत ने किया उद्धव ठाकरे पर तंज
(शशि कोन्हेर) : चुनाव आयोग के द्वारा शिवसेना का तीर कमान और शिवसेना नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को सौंपने का निर्णय सुनाया है।
चुनाव आयोग के इस फैसले पर प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि दुष्कृत्य करने के बाद देवताओं के राजा इंद्र को भी स्वर्ग से नीचे गिरना पड़ता है।
फिर उद्धव ठाकरे से केवल एक नेता है। उनके अन्याय मेरा घर तुड़वाया। मैं उसी समय समझ गई थी कि अब जल्दी से जल्दी यह व्यक्ति भी गिरेगा।
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करके लोग फिर से उठकर खड़े हो सकते हैं लेकिन एक स्त्री का अपमान करने वाला व्यक्ति कभी उठकर खड़े नहीं हो सकता।