रोड रोलर, कार, माजदा और सड़क बनाने की मशीन गैस कटर से काट रहे थे कबाड़ी..सिरगिट्टी पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, 18 लाख 36 हजार रुपए के चोरी के सामान बरामद
(शशि कोन्हेर) :;बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस को रोड रोलर और कार तथा छोटा हाथी जैसी गाड़ियों को गैस कटर से काटकर बेचने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दर असल, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को अवैध कबाड़ और कबाडियों और पर अंकुश लगाने के लिए उनकी निगरानी और सतत कार्यवाही का निर्देश दिया है।
इसी परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में काम कर रहे सिटी पुलिस थाने को मुखबिर से आज 19 फरवरी को सूचना मिली कि यह जो लंदन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में कुछ व्यक्ति चोरी की गाड़ियों को कटिंग कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में रेड मारी गई। कबाड़ी की दुकान के अंदर चार व्यक्ति कार, माजरा रोड रोलर रोड बनाने की मशीन तथा अन्य सामग्रियों का गैस कटर से कटिंग कर रहे थे। जिन 4 लोगों को पुलिस ने कबाड़ा दुकान के भीतर रोड रोलर कार मालदा और रोड बनाने की मशीन की गैस कटर से कटिंग करते हुए पकड़ा वे सभी बिलासपुर के ही रहने वाले हैं।
पकड़े गए गाड़ियों में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के खपरगंज में रहने वाला 34 वर्षीय मोहम्मद शाहिद यदुनंदन नगर कैलाश विहार में रहने वाला 32 वर्षीय मजहर खान पिता यूनिस खान सरकंडा चिंगराजपारा मैं रहने वाला 35 वर्षीय मोहन विश्वकर्मा पिता विष्णु विश्वकर्मा और थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मिली बस्ती में रहने वाला 25 वर्षीय पवन महिलांगे पिता रामलखन महिलांगे शामिल है। इनके द्वारा गैस कटर से बड़ी-बड़ी गाड़ियों की कटिंग करने संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने मोहम्मद शाहिद से एक रोड रोलर मशीन एक टाटा विस्ता कार एक ट्रक इंजन तथा एक रोड बनाने वाली डामर बिछाने की मशीन और अन्य कटा हुआ 6 लाख 20हजार का सामान (कुल वजन 11 टन 5 कुंटल) जप्त किया। वही मजहर खान से स्वराज मजदा गाड़ी एक पुरानी शेवरलेट गाड़ी (कीमत 6 लाख 50 हजार) और मोहन विश्वकर्मा से दो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर 3 घरेलू गैस सिलेंडर और तीन गैस कटर मशीन (कीमत 36 हजार रुपए) तथा पवन महिलांगे से 10 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एक छोटा हाथी (कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए) इस तरह इन चारों से कुल 18 लाख 36 हजार रुपए कीमत की चुराई हुई संपत्ति जब तक कर चारों ही आरोपियों को रात्रि होने के कारण हवालात में बंद कर रखा गया है। जब तो सामान के मालिकों की पतासाजी की जा रही है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी सिरगिट्टी पुरुष पूर्रे, उपनिरीक्षक धनुष पाटले प्रधान आरक्षक चोला राम पटेल, आरक्षक अशफाक खान अशोक कोर्राम अभिजीत डाहिरे बृजनंदन साहू और संजय यादव की अहम भूमिका रही है।