कका इहाँ अधिकारी मन ठेकेदार ले मिलके बैराज मा पलीता लगावत हे
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – यह पहला अवसर है जब शहर में चल रहे प्रोजेक्ट में भारी लापरवाही बरती जा रही है. अरपा नदी पर दो बैराज का निर्माण किया जा रहा है. देखने में आया है कि निर्माण कार्य में शुरू से लापरवाही बरती जा रही है. इसके पीछे घुटने टेक चुके सिंचाई विभाग के अधिकारी हैं जिनकी शह पर ठेकेदार सुनील अग्रवाल मनमाने तरीके से काम कर रहा है.
शनिवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एके सोमावार ने खुद खड़े होकर एक स्लैब की ढलाई कराया जबकि ठेकेदार सुनील अग्रवाल मौके से नदारद था यही नहीं ठेका एजेंसी की ओर से कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी मौजूद नहीं था, सीई सोमावार के अलावा कार्यपालन अभियंता डी जायसवाल और एसडीओ केके सिंह की मौजूदगी मे देर रात तक मजदूर काम कर रहे थे.
बैराज के कामकाज और वर्क ऑर्डर के निर्देशों की अनदेखी, ज्वाइंट सरिया जैसे मुद्दे पर Lokswar.in लगातार ख़बर दिखा रहा है जिसका असर य़ह हुआ कि बीते शनिवार को मुख्य अभियंता बैराज पर ढलाई का जायजा लेने पहुंचे थे. लेकिन प्रमुख अधिकारी ने जगह जगह वेल्डिंग किया सरिया देखकर भी इस पर आपत्ति नहीं किया.सिंचाई विभाग के अधिकारी ठेकेदार की लापवाही को अनदेखा कर रहें है। उसके खिलाफ एक्शन लेने के बजाए सिंचाई विभाग के अधिकारी उसे भुगतान करने के लिए तत्पर रहते हैं.
महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मे गुणवत्ता से समझौता कर सिंचाई विभाग के अधिकारी ठेकेदार को उपकृत कर उसके जरिए अपना स्वार्थ साधने मे लगे है. करीब एक अरब का अरपा बैराज बड़ा प्रोजेक्ट है जिसे समय और मानदण्डों पर पूरा कराना राज्य की मौजूदा भूपेश सरकार के लिए नाक का सवाल है लेकिन कोई सरकार से क्यों नही कहता- कका इहाँ अधिकारी मन ठेकेदार ले मिलके बैराज मा पलीता लगावत हे