नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार…..
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) – एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल नाबालिग प्रार्थिया एव उसके परिजनों ने थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि घटना दिनांक को नाबालिग लड़की खेत तरफ गई थी। इसी दौरान ग्राम गोरता का अमृत सिंह करियाम पीछे से आकर बुरी नियत से नाबालिग का हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ किया । अपने साथ हुए घटना के बारे में नाबालिग लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को बताई । प्रार्थियाए के रिर्पोट पर सदर धारा 354 भा.द.वि., पाक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नाबालिग बालिका संबंधी मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लखनपुर डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था, दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी अमृत सिंह करियाम साकिन गोरता का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया । आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के इकबालिया बयान और अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर डॉ प्रशांत देवांगन, स.उ.नि. डेविड मिंज, अरुण गुप्ता प्र.आर. मुक्तिलाल तिर्की,अनिल कामरे, शिवशंकर सिंह,आर. सुयश पैकरा, अशोक सिंह, देवेंन्द्र सिंह , संजीत मांझी, जानकी राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े, ज्ञान तिग्गा एवं साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।