देश

राम कथा सुनाते हुए आरएसएस पर ऐसा क्या बोले कुमार विश्वास….! कि भाजपा प्रवक्ता को कहना पड़ा – कथा करने आए हो, प्रमाण पत्र मत बांटो

मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने राम कथा के दौरान आरएसएस और वामपंथियों की शिक्षा को लेकर कॉमेंट किया। उन्होंने वामपंथियों को कुपढ़ बताया तो संघियों को अनपढ़ कहा। भाजपा ने इस पर आपत्ति जाहिरकी है। भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कथा कहने आए हो तो कथा करो प्रमाण पत्र बांटने के लिए नहीं बुलाया है।

उज्जैन मैं विक्रमोत्सव के तहत तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। मंगलवार को राम कथा के आयोजन में आए कुमार विश्वास को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल भी कथा सुन रहे थे। बेबाकी के लिए मशहूर पूर्व आप नेता ने इस दौरान संघ और वामपंथियों को लेकर जो बात कही उसे सुनकर अधिकतर लोग हंस पड़े।

कवि कुमार विश्वास ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि 3 से 4 साल पुरानी बात है। बजट आने वाला था। मैं अपने घर स्टूडियो पर खड़ा था, एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ में काम करता है, मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है, कैसा आना चाहिए? मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला राम राज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।’


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा। उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान। कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े-लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना ज्यादा अच्छे हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि कुमार विश्वास को बुद्धि का अर्जीण हो गई है यह अहंकार ही पतन का कारण बनेगा किसी को अपमानित करना दुनिया का सबसे हल्का काम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button