बामडा में रेल रोको आंदोलन के चलते,मुंबई हावड़ा रूट की ट्रेने प्रभावित, यात्री हुए परेशान
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बामड़ा स्टेशन पर सुबह 6 बजे से ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया। इस रेल रोको आंदोलन की वजह से हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई। इसका असर बिलासपुर रेल मार्ग में जमकर पड़ा।
ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित बामडा रेलवे स्टेशन में बामडा रेल क्रियान्वय कमेटी का रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इसकी वजह से मुंबई हावड़ा रूट की कई ट्रेने प्रभावित है। अलग अलग स्टेशनो पर सुबह 6 बजे से कई ट्रेनें फंस गई हैं।
बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर स्थित ओड़िशा के बामड़ा स्टेशन पर ग्रामीणों ने यात्री सुविधा की मांग पर रेल चक्का जाम कर दिया।इसके चलते कई ट्रेनें अलग अलग जगह पर खड़ी हो गई। इसका असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा।
यहां आने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है वही साउथ बिहार एक्सप्रेस 4:30 घंटा अहमदाबाद एक्सप्रेस 5:30 घंटा उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटा लेट के अलावा कई अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। जिसके चलते बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस मार्ग की ट्रेनों में सफर करने वाली यात्री पूछताछ काउंटर और स्टेशन मास्टर के पास जाकर स्थिति पूंछते रहे।लेकिन उन्हें यहां से कोई सार्थक जवाब नहीं मिला।