देश

MCD के स्थायी समिति के चुनाव में रातभर हंगामा, पानी की बोतलें फेंकी, AAP-BJP पार्षदों में मारपीट

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में रातभर से जबरदस्त हंगामा जारी है.  AAP और BJP पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी. यहां तक की दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुई. सुबह होते-होते पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बैलेट बॉक्स तक वेल में फेंक दिया और हंगामा जारी रहा.

रात में कभी एक घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा और उसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. बीजेपी पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से शुरु करने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद दोबारा कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो शांतिपूर्ण ढंग से हुआ लेकिन जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू हुआ, दोनों दलों के पार्षदों में विवाद हो गया.

स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में जबरदस्त हंगामा जारी है. रात भर कभी एक घंटे, कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा है और उसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. बीजेपी पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से शुरु करने की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले सदन में हंगामा इतना बढ़ गया था कि बीजेपी और आम आदमी के पार्षदों में हाथापाई हो गई. इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर पानी की बोतलें भी फेंकीं. बोतल वॉर शुरू होते ही कुछ पार्षद सदन से बाहर निकल गए तो कुछ पार्षद टेबल के नीचे छिपकर बचते दिखे. कई माननीय इस लड़ाई में खुलकर हाथ आजमाते दिखे.

AAP नेता आतिशी अपने पार्षदों को रोकती नजर आईं. यहां दोनों दलों के पार्षद एक दूसरे पर हमलावर नजर आए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से शांत कराया गया. जिसके बाद से बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और यही कारण है कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अभी तक नहीं हो सका है.

MCD सदन में कब क्या-क्या हुआ?

– MCD में इस बवाल की शुरुआत मेयर पद के चुनाव के साथ ही हो गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कल बुधवार को सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू हुई.

– दोपहर 2 बजकर 10 मिनट तक AAP की शैली ओबेरॉय मेयर चुन ली गईं.

– उसके करीब 2 घंटे बाद AAP ने डिप्टी मेयर पद पर भी कब्जा कर लिया. मोहम्मद इकबाल विजेता घोषिक किए गए.

– अब बारी थी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की. वोटिंग शुरू होते ही रात 11 सदन में हंगामा शुरू हो गया. उसी दौरान हाथापाई हुई.

– पार्षदों ने पानी की बोलतें एक दूसरे पर फेंकीं.

-करीब पौने 12 बजे रात में कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

-इसके बाद पूरी रात सदन में AAP और बीजेपी पार्षद जमे रहे और कई बार कार्यवाही स्थगित की गई.

नवनिर्वाचित मेयर ने हमले के आरोप लगाए

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बड़ा आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्षदों ने उनके ऊपर हमला किया. वहीं उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “मेरी पीठ पर एक बोतल से वार किया गया और हंगामे के दौरान सेब व अन्य चीजें हवा में इधर-उधर फेंकी जा रही थीं. यह अकल्पनीय था.

आप मेयर ओबेरॉय ने आरोप लगाया कि जब वह चुनाव करा रही थीं तो कई भाजपा पार्षदों ने उन पर “हमला” करने की कोशिश की. आप की ओर से रात में जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, “बीजेपी की गुंडागर्दी की हद यह है कि वे एक महिला पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.”

कमेटी का चुनाव शुरू होते ही हंगामा हुआ था शुरू

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुनने के लिए सदन में 5/5 पार्षदों को बुलाकर वोटिंग कराई जा रही थी. जैसे ही वोटिंग के लिए 5 पार्षदों को बुलाया गया, हंगामा हो गया और जिन 5 पार्षदों को वोटिंग के लिए बैलेट दिए गए थे, उन्होंने बैलेट पेपर वापस ही नहीं किए. मेयर काफी देर से बैलेट पेपर वापस मांग रही थीं, लेकिन नाम लिए जाने के बावजूद पार्षदों ने बैलेट पेपर वापस ही नहीं किए. इसी वजह से भाजपा पार्षदों की मांग मान लेने के बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव फंस गया है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button