छत्तीसगढ़

धर्मांतरण के विरोध में राम भक्तों के द्वारा  निकाली गई संत जागरण पदयात्रा

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण तथा नारायणपुर में  धर्मांतरण के विरोध करने पर जनजाति समाज के लोगो पर रासुका लगाए जाने के विरोध को लेकर राम भक्तों द्वारा संत  जागरण पदयात्रा निकाली गई है।

दरअसल  सरगुजा जिले में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा सह कार्यालय मंत्री गोपाल सिन्हा के नेतृत्व में राम भक्तों के द्वारा ग्राम डाडगांव से 23 फरवरी दिन गुरुवार  को राम मंदिर से पूजा अर्चना कर संत जागरण पदयात्रा प्रारंभ किया गया और  यह पदयात्रा लखनपुर पहुंची और गुरूवार की सुबह 11 बजे लखनपुर के स्वयं -भू -शिव मंदिर  में पूजा अर्चना कर राम भक्तों के द्वारा  नगर का भ्रमण करते हुए पदयात्रा अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

किसान मोर्चा  सह कार्यालय मंत्री गोपाल सिन्हा ने  बताया  कि  छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण तथा  छत्तीसगढ़ प्रदेश के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर जनजाति समाज के लोगो द्वारा विरोध किए जाने पर जनजाति समाज के लोगों पर रासुका लगाया जा रहा है ।

यह अत्याचार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे उसी के विरोध में संत  जागरण पदयात्रा शुरुआत की गई है और इस पदयात्रा का समापन  रायपुर में होगा। इस पदयात्रा में मुख्य रूप से यतेंद्र पांडे प्रदीप गुप्ता हर्षवर्धन पांडेय अमित अग्रवाल विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में राम भक्त  शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button