छत्तीसगढ़

वादाखिलाफी के विरोध में कोटवार संघ ने किया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा)  प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी को लेकर असंतुष्ट कोटवार संघ ने भूपेश बघेल सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। दरअसल प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत लखनपुर कोटवार संघ ने  संघ  अध्यक्ष शिवराम दास के नेतृत्व में  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 23 फरवरी को तहसील कार्यालय के समीप किया।


कोटवार संघ की मांगों में मुख्य रूप से  कोटवारों का वेतन 18 हजार एव सभी कोटवारों को नियमित राजस्व विभाग का कर्मचारी घोषित किए जाने छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री के नाम  एस डी एम को ज्ञापन सौंपा,।

धरना स्थल पहुंच लखनपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी संजीव सेठ ने  कोटवार संघ का समर्थन करते हुए कहा कोटवारों की मांग जायज है सूबे के मुख्यमंत्री  को चाहिए तत्काल कोटवारों की सभी मांगे पूरी करें ।


इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में लखनपुर तहसील, उप तहसील के 44 कोटवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है। इस अवसर पर लखनपुर  पनिका समाज के ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यदेव दास महंत  सहित  कोटवार सुकृत दास, सुखनंदन, समुद्री बाई, बालनाथ, रामधनी, दिलबोधन,महाजन, कामेश्वर, मेलाराम, राजेंदर , चंद्रमणि शिवकुमार कपिल चमनदास गायत्री काशी दास सुरेश दास रतन दास सहित सभी कोटवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button