केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पत्थरों से हमला, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमले की खबर आई है। केंद्रीय मंत्री के काफिले पर उस वक्त पत्थरों से हमला हुआ, जब वह पश्चिम बंगाल के कूचबिहार गए थे। प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उन पर हमला किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। प्रमाणिक कूचबिहार से सांसद हैं।
उन्होंने कहा, “अगर एक मंत्री सुरक्षित नहीं है, तो आप आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं। यह घटना बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति को दिखाती है।” हमले के समय केंद्रीय मंत्री भाजपा के स्थानीय कार्यालय जा रहे थे। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, प्रमाणिक के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक आदिवासी की मौत को लेकर गुस्सा है। बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। प्रमाणिक गृह राज्य मंत्री हैं।
19 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कूचबिहार जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के आवास के निकट धरना देकर ‘‘बीएसएफ कर्मी की गोली लगने से जान गंवाने वाले राजबंशी समुदाय के निर्दोष युवक’’ को न्याय दिलाने की मांग की, जिसे पशु तस्कर बताया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंत्री के आवास के चारों ओर 150 मीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगाई गई है।
दिनहाटा प्रखंड में 24 वर्षीय प्रेम कुमार बर्मन की मौत के विरोध में टीएमसी ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और प्रमाणिक के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्रीय बलों को दिन में प्रमाणिक के घर के आसपास पहरा देते देखा गया। साथ ही, किसी को भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने से रोकने के लिए बांस के अवरोधक लगाए गए हैं।