ट्रैफिक पुलिस को खुला चैलेंज– सिम्स के सामने से 2 दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने हटाया था बेजा कब्जा… अब हाल वही ढाक के तीन पात.. सिम्स के सामने फिर लगने लगी गाड़ियां और चाय-पान सिगरेट के ठेले
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ट्रैफिक पुलिस ने अभी 2 दिन पहले ही सिम्स के सामने “नो पार्किंग”में खड़ी दर्जनों गाड़ियों और चाय पान सिगरेट के ठेलो का बेजा कब्जा पूरी तरह खत्म कर दिया था। सिम्स के सामने रोड किनारे की जमीन ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पहली बार इतनी साफ और खाली दिखी। इस कार्रवाई की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फोटो भी भेजी गई।
जिसमें ट्रैफिक के जवान कार्रवाई करते हुए जगह खाली कराते दिखे। लेकिन यातायात विभाग के द्वारा 2 दिन पहले की गई इस मेहनत पर गाड़ी वालों ने और चाय पान सिगरेट के ठेले वालों ने पानी फेर दिया है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद दूसरे ही दिन से सिम्स के सामने फिर पहले की तरह ही लाइन से निजी गाड़ियां और चाय नाश्ता तथा सिगरेट पान के ठेले लगने शुरू हो गए।
आज सुबह सिम्स के सामने गाड़ी वालों और ठेले वालों के बेजा कब्जा का नजारा हमने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। इसे हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीद है कि बेजा कब्जा करने वालों की इस तरह सीनाजोरी से ट्रैफिक पुलिस वालों का गुस्सा भड़के का और वे फिर से बेजा कब्जा करने वालों को सिम्स के सामने से स्थाई रूप से हटा देंगे।