पुलिस को देख, भाग रहा था ड्राइवर… अनियंत्रित होकर नाली में जा फंसी इनोवा में मिले 3 लाख 97 हजार 500 रुपए
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा संदिग्ध वाहनों की आकस्मिक चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के परिपालन में रतनपुर पुलिस के द्वारा 27 फरवरी को गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 एफ ए 2888 का चालक पुलिस को देख कर फर्राटे से गाड़ी निकालने लगा। भागने की इस अफरा तफरी में इनोवा अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर एक नाली में जा फंसी।
पुलिस ने इस गाड़ी के ड्राइवर को पकड़कर जब पूछताछ किया तब उसने अपना नाम नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद मंजूर बताया। साथ ही जानकारी दी की वह मध्यप्रदेश के कोतमा बनिया टोला में रहता है। ड्राइवर शराब के नशे में था। जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसने 3 लाख 97 हजार 500 रुपए मिले। इस रकम के बारे में पूछताछ करने पर ड्राइवर मोहम्मद अंशु गोलमोल जवाब देने लगा और यह नहीं बता पाया कि वह रकम कहां से आई है और किसकी है। इस संबंध में जानकारी नहीं देने पर धारा 102 के तहत रकम को जप्त कर जांच में लिया गया है।