देश

शोभा यात्रा में एकाएक कई बमों के एक साथ फटने और भयंकर आतिशबाजी से दहशत-मची अफरा-तफरी-जान बचाने इधर-उधर भागने लगे लोग

(शशि कोन्हेर) : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में सोमवार को ढोल नगाड़ा और डीजे के के साथ भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इसमें आतिशबाजी भी हो रही थी। इस आतिशबाजी का सामान जिस रिक्शे में रखा हुआ था उस पर फोड़ा गया एक फटाका छिटककर जा गिरा। और रिक्शे में रखे आतिशबाजी के सामान में आग लग गई।

    आग लगते ही एक साथ कई पटाखे फूटने लगे। इन पटाखों की चिंगारियां दूर तक लोगों पर गिरने लगी। इससे पूरे शोभायात्रा में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए शोभायात्रा छोड़कर भागने लगे। पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में या घटना कैद हो गई है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में सोमवार 27 फरवरी की देर शाम को घटित हुई है। आतिशबाजी के दौरान उसे रिक्शे में आग लग गई जिसमें आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था। घटना में 2 लोग घायल हुए हैं और दोनों का ही अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Back to top button