बैंक से ही कर रहा था रेक़ी, लूट की घटना को अंजाम देकर उमरिया जाने की थी तैयारी, दंपति गिरफ्तार….
(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर :- सरकंडा क्षेत्र स्थित कपिल नगर में रिटायर्ड दवा कंपनी कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दंपत्ति को सरकंडा पुलिस ने चंद ही घंटे के भीतर गिरफ्तार किया, मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा आईपीएस पूजा कुमार ने बताया कि प्रार्थी शिव कुमार चंद्रा जब सरकंडा स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल रहे थे, तब आरोपी दिलीप रेलवानी की नजर उस पर थी, जैसे ही बैंक से ढाई लाख रुपए लेकर शिवकुमार चंद्र बाहर निकले आरोपी ने कपिल नगर के पास उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया, घटना की सूचना लगने पर सरकंडा पुलिस और ACCU क़ी टीम ने जांच शुरू की तो, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हो गया.
पुलिस ने उस फोटो को अपने लोकल नेटवर्क मैं फैलाया, तो आरोपी का चेहरा बेनकाब हुआ. थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह को सूचना लगी कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ उत्कल एक्सप्रेस में बैठकर उमरिया जाने की तैयारी में है, पुलिस ने तत्काल पेंड्रारोड पुलिस से संपर्क कर आरोपी दंपत्ति को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी दिलीप रेलवानी और उसकी पत्नी रुखमणी देवी रेलवानी के खिलाफ पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है. आरोपियों से लूटा हुआ रकम 250000 भी पुलिस ने बरामद कर दिया है.