कलेक्टर ने जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया जन औषधि दिवस का शुभारंभ, जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे मौजूद
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर के अंतगर्त आज जन औषधि दिवस का शुभारम्भ जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर श्री सौरभ कुमार, कलेक्टर एवं श्री अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत ने संयुक्त रूप से किया। उक्त जानकारी देते हुये श्री सौरभ सक्सेना ने बताया कि दिनांक 01 मार्च से 07 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जन को जन औषधि केन्दों में सस्ती एवं गुणवता युक्त दवाईयों के प्रति आकर्षित करना है।
इस अवसर पर कलेक्टर बिलासपुर ने आम जन से अपील की कि वे जन औषधि केन्द्रों से पूर्ण विश्वास के साथ दवाईया क्रय करें साथ ही डाक्टरों से भी अपील की कि वे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा जेनरिक दवाईयां ही लिखे श्री अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र सिम्स एवं जिला चिकित्सालय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे एवं दवाईयों में व्यय को भी सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सचिव रेडक्रास डॉ. एम. ए. जिवानी नोडल अधिकारी रेडक्रास श्री एन.एस. गौतम श्री सौरभ सक्सेना, श्री आदित्य पाण्डेय, लक्ष्मीनाराण मिश्रा, धरम साहू, दिनेश राठौर, मनीष मिश्रा, सुशील सहित रेडक्रास के कर्मचारी उपस्थित थे।