रायपुर

देखें VIDEO-भाजपा के सदन से वाकआउट पर सुनिए…क्या कह रहे हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक..!

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी ने आज किसानों के अस्थाई कनेक्शन को स्थाई कनेक्शन में नहीं बदलने और जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इस बाबत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है।

सरकार के द्वारा किसानों को जानबूझकर अस्थाई कनेक्शन दिया जा रहा है। अस्थाई कनेक्शन मिलने से किसानों को 5 हॉर्स पावर तक के मोटर पंप पर बिजली बिल की छूट का लाभ नहीं मिल पाता। इसी तरह शुल्क पटाने के बाद भी किसानों को कनेक्शन नहीं मिल रहा है। क्योंकि प्रति कनेक्शन सरकार को अनुदान देना होगा इसलिए सरकार उन्हें कनेक्शन नहीं दे रही है।

श्री कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस समय 50642 आवेदन विद्युत कनेक्शन के लिए लंबित पड़े हैं। उसी तरह लगभग 2 लाख किसानों को स्थाई कनेक्शन दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार प्रमाणित हो चुका है। अधिकारी भी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद सरकार इन भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों का बचाव कर रही है। श्री कौशिक ने बताया कि इन दोनों विषयों को लेकर आज विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button