गर्मी बढ़ते ही गहराने लगा पेयजल संकट…..
(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर : (सरगुजा) – जैसे जैसे मौसम के मिजाज में तब्दीली आने लगी है ,वैसे ही तपीश बढ़ने के साथ शुद्ध पेयजल के किल्लत का असर दिखाई देने लगा है। इसी तारतम्य में जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोड़ेया के आश्रित ग्राम तुरगा प्राथमिक शाला एव माध्यमिक शाला में महिनों से खराब हैंडपंप के कारण स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है । शिक्षक अमरेश डनसेना ने खराब हेडपंप के बारे में पी एच ई विभाग को कई मर्तबा अवगत कराया तथा खराब हैंडपंप के मरम्मत करने कहा गया परन्तु विभाग द्वारा कोई तवज्जो नहीं दी गई। लिहाजा दोनों स्कूल में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पी एच ई विभाग ने बताया कि मौजूदा वक्त में नल जल योजना के कार्य में व्यस्तता होने कारण हेडपंप की मरम्मत नहीं हो सकेगा । दोनों स्कूल के शिक्षकों ने शुद्ध पेयजल की जरूरत को देखते हुए हैंडपंप को जल्द से जल्द मरम्मत करने मांग किया है ताकि स्कूली मासूम बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े।