बिलासपुर

सिविल लाईन पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

(शशि कोन्हे ) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और निर्देश के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शराब खोरी और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी श्री परिवेश तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम के द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। कल शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 26 लोगों के खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई है।

इन सभी आरोपियों की मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की पुष्टि हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने सुरक्षित होली के लिए बाकायदा मुहिम चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निगरानी शुरू कर दी है। कल देर रात तक कुरूदन जरहाभाटा मिली बस्ती मंगला उस्लापुर मगरपारा आदि क्षेत्रों में सिविल लाइन पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वालों की तलाश में सघन चेकिंग और कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button