एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता है जरूरी-दुर्ग पुलिस का आयोजन
(शशि कोनहेर) : दुर्ग : जिला पुलिस दुर्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया!
इस कैंपेन के ज़रिए लोगों को यह बताया गया कि महिलाओं को कार्यस्थल और समाज में पुरुषों के जितना ही सम्मान दिया जाए क्योंकि आज भी इस जेंडर (gender) असमानता के कारण महिलाओं को कार्यस्थल में पुरुषों के मुकाबले कम प्राथमिकता दी जाती है और उनके कार्य करने की श्रमता को भी कम समझा जाता है।
इस समानता को कहीं लिखने या बोलने की ज़रूरत नहीं है बल्कि इस समानता पर हमें विचार करने की ज़रूरत है और इस अधिकार के महत्व को हमें जानना बहुत ज़रूरी है।
*अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया!
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे ‘हमर बेटी- हमर मान’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार ,उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन दुर्ग पुलिस पहुंची, मैत्री कॉलेज रिसाली।
इस अभियान में उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती शिल्पा साहू द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को कानूनी अधिकार ,यौन शोषण ,साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम, से बचाव की जानकारी दी गई!
एसआई संगीता मिश्रा द्वारा बच्चों एवं शिक्षिकाओं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया व अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया। छात्राओं को अपने पास रखे सामान से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए!
उपस्थित छात्राओं द्वारा आत्म सुरक्षा संबंधी, साइबर संबंधी प्रश्न किए गए!*