पुलिसकर्मियों ने होटल में ठहरी महिला से लूटा 2 करोड़ का हीरा, बंधक बनाकर की थी मारपीट 4 निलंबित
(शशि कोनहेर) : नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कालोनी थाना इलाके के एक होटल में ठहरी महिला से पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों द्वारा हीरा लूटने का मामला सामने आया है। घटना बीते दिसंबर माह की है। जनवरी में इसकी शिकायत की गई थी। पुलिस मुख्यालय तक मामला पहुंचने पर अब जाकर कार्रवाई की गई है। इस मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
मामले में 4 निलंबित
वारदात मेें शामिल एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को फिलहाल निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। लूटे गए हीरे की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक 21 जनवरी को महिला ने पीसीआर काल कर आरोप लगाया था कि दिसंबर में जब वह कालका देवी मार्ग स्थित दहलीज होटल में ठहरी थी तब कुछ पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों ने उन्हें बंधक बना उनके साथ मारपीट की और उनसे हीरा और मोबाइल फोन लूट लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर अमर कालोनी थाना पुलिस डीडी एंट्री कर लिया था।
छाया डर का माहौल
थाना पुलिस ने जब महिला से संपर्क कर वारदात की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तब उन्होंने बताया कि वारदात उनके साथ नहीं, बल्कि उनकी महिला दोस्त के साथ हुई है। घटना के बाद डर कर वह अपने घर चली गई थी। एक माह बाद दोबारा दिल्ली आकर उन्होंने पीसीआर काल कर शिकायत की। शिकायत मिलने के अगले दिन 22 जनवरी को आला अधिकारी के निर्देश पर एसआइ अंकुर कुमार, हवलदार विनोद, गौरव व महिला हवलदार बबली को निलंबित कर दिया गया। चारों को फिलहाल सुखदेव विहार स्थित पुलिस लाइन में भेज दिया गया। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि वारदात वाले दिन दो पुलिसकर्मी वर्दी में थे।