खेल

मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर ने जितने रन बनाए…. गुजरात की पूरी टीम, उतने रन नहीं बना सकी

(शशि कोनहेर) : महिला प्रीमियर लीग  2023 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई और गुजरात जायंट्स के बीच शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने 00 रनों से जीत दर्ज की.

मुकाबले में हरमनप्रीत का जलवा देखने को मिला. उन्होंने मैच में 30 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली. जबकि गुजरात की पूरी टीम ही 64 रनों पर सिमट गई. यानी गुजरात की टीम हरमन के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी. इस लिहाज से गुजरात टीम हरमन से भी हार गई.

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे. हरमनप्रीत इस मैच में 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जमाए. इनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 और अमेलिया केर ने 45 रनों की पारी खेली.

208 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात की पूरी टीम ही 15.1 में 9 विकेट गंवाकर 64 रन बना सकी. इस तरह गुजरात की टीम ने यह मुकाबला 143 रनों से गंवा दिया. बता दें कि गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हो गई थीं, जो बाद में भी बैटिंग के लिए उतरी ही नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button