विदेश

इमरान खान घर से गायब…आईजी ने गिरफ्तार करने का दिया आदेश

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर नॉन बेलेबल वारंट लेकर पहुंची पुलिस खाली हाथ लौट आई है. पुलिस अधीक्षक जब इमरान के घर पहुंचे तो वहां पूर्व प्रधानमंत्री नहीं मिले. तलाश के बाद पुलिस लौट आई. इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. इस्लामाबाद IG ने आज ही इमरान खान की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हालांकि, इमरान के आज गिरफ्तार होने की संभावना नहीं है. गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने आज गिरफ्तारी की संभावना नहीं होने का संकेत दिया है. इस मामले में अब ताजा स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, अगली कार्रवाई कोर्ट के आदेश के आधार पर की जाएगी. इस्लामाबाद पुलिस के पास गिरफ्तारी वारंट है. पुलिस के मुताबिक, जब एसपी और पुलिस टीमें इमरान के घर पहुंचीं तो वे वहां कमरे में नहीं मिले. बताते चलें कि कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि इमरान को 7 मार्च तक पेश किया जाए. वहीं, इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई है. इमरान के समर्थकों का जमावड़ा उनके आवास के बाहर देखने को मिल रहा है.

बता दें कि एडीशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री का गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस सिलसिले में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button