छत्तीसगढ़

प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री को बताई अपने मन की पीड़ा.. कहा.. कोरोना काल में हमारे नेता दुबके रहे जबकि महापौर और कांग्रेस के नेता आम जनता के साथ ही भाजपाइयों की भी मदद करते रहे.. बैठक में कार्यकर्ता एक के बाद एक माइक पर बताते रहे अपनी पीड़ा

(शशि कोनहेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री श्री पवन साय की मौजूदगी में आज बिलासपुर और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक (क्लोज डोर मीटिंग) हुई। सबसे पहले मीडिया की गैरमौजूदगी में हुई बिलासपुर के पार्टी जनों की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, हमारा बूथ सबसे मजबूत, और प्रधानमंत्री आवास को लेकर विधानसभा के प्रस्तावित घेराव समेत अनेक विषयों पर चर्चा होनी थी।

पूरी तरह गोपनीय इस बैठक के बारे में छनकर बाहर आ रही खबरों के मुताबिक इस बैठक में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कुछ अधिक ही मुखर रहे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री श्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, वे खुलकर अपने मन की बात करें। इसके बाद  कार्यकर्ताओं ने अपने मन की पीड़ा, बिलासपुर शहर में भाजपा की स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी सुझाव खुलकर बैठक में रखे।

इस बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता बिलासपुर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल तथा बिलासपुर से ही लोकसभा चुनाव जीतने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दोनों ही मौजूद नहीं रहे। शायद इन दोनों की अनुपस्थिति के कारण भी आज की बैठक में मौजूद बिलासपुर के अनेक प्रमुख कार्यकर्ता कुछ अधिक मुखर रहे और उन्होंने मर्यादित शब्दों में अपनी बात विचार और सुझाव रखें। बैठक में यह भी कहा गया कि कोरोना काल में हमारी पार्टी के नेता अपने घरों में दुबके रहे।

जबकि कांग्रेस के महापौर और जनप्रतिनिधि आम जनता की मदद करने में सक्रिय रहे। उन्होंने उस काल में भाजपाइयों की भी खूब मदद की। हमारे नेताओं का उस संकटकाल में कोई अता-पता नहीं था।  कोरोना काल में और उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं को स्थानीय नेताओं से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। कोरोना काल के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता अपने घरों में दुबके रहे। इसके कारण जनता के बीच भाजपा की छवि को भी काफी गहरा धक्का पहुंचा है।

वहीं कांग्रेस के महापौर और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जनता के साथ ही भाजपाइयों की भी  आगे बढ़कर मदद करते रहे।  बैठक में कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सत्ता के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को महत्व देने,उनके ही रोजी रोजगार की व्यवस्था और चिंता करने तथा भाजपाइयों को दूर भगाने की बात भी कही। वही पार्टी में चल रही गणेश परिक्रमा को लेकर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने खरी खरी सुनाई।

कार्यकर्ता इस बात को लेकर दुखी थे कि केवल चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की पूछ परख और सम्मान की बातें होती हैं चुनाव के बाद व्यवहार बदल जाता है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल और प्रदेश के संगठन मंत्री श्री पवन साय ने पहले कार्यकर्ताओं की बातें पूरी तन्मयता से और गंभीरता से सुनी। इसके बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्थ और उत्साहित करते हुए पार्टी के हमारा बूथ सबसे मजबूत, प्रधानमंत्री आवास को लेकर विधानसभा के प्रस्तावित घेराव और आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रीति नीति और रणनीति पर चर्चा शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button