तमिलनाडु की घटनाओं पर भड़के तेजस्वी यादव.. कहा… कतई बर्दाश्त नहीं होंगे, बिहार के मजदूरों पर हमले
(शशि कोनहेर) : पटना। तमिलनाडु में बिहारी कामगारों पर कथित तौर पर हमले की खबर के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी एक आदमी ने गलती की है, तो फिर पूरा राज्य उसके लिए कैसे दोषी हो गया?
उन्होंने कहा कि हमने तमिलनाडु के डीजीपी के बयान पर इस बारे में सदन में अपनी बात कही है। अगर किसी तरह की कोई घटना की बात सामने आती है, तो वहां की सरकार इस पर सख्त एक्शन ले।
राजधानी स्थित ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ क्या हुआ, इसका पूरा ब्यौरा लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहां बिहार के अधिकारियों की टीम भेजी गई है।