छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के विकास का “रोड मेंप और “मील का पत्थर” बताया-



(शशि कोनहेर) : बिलासपुर : शहर  अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल जी का बजट छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित  होगा ,बजट में सभी वर्गों के लिए योजनाओ को शामिल किया गया है ,बिलासपुर को बड़ी सौगात के रूप में  आत्मानन्द स्कूल से पास होने वाले छात्रों के लिए इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय , मोपका और मंगला में पुलिस थाना  दिया गया है ,जिससे उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आएगी साथ ही थाना खुलने से अपराध में कमी आएगी।


ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि भूपेश सरकार की बजट  शिक्षा,स्वास्थ्य और महिलाओ पर केंद्रित बजट है ,शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण  बनाने के लिए 101 नए आत्मानन्द स्कूल  खोले जाएंगे साथ ही हाई स्कुलो को उन्नत किया जा रहा है ,इंग्लिश मीडियम में महाविद्यालय खोले जाएंगे ,जिससे आर्थिक रूप से कमजोर होशियार बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी जो  प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से बेहतर होगी ।


जरूरतमंद परिवारों के लिए ” मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ”  में सहायता राशि मे 25 हजार से वृध्दि कर 50 हजार कर दिया गया है, जो गरीब परिवार या ऐसे बच्ची जिनका कोई गार्जियन नही है उनके लिए लाभदायक है ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान रखा है।

,छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल कालेज, अनेक स्वास्थ्य केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र  खोलने जा रही है जिसका सीधा लाभ गरीब और ग्रामीण अंचल की जनता को मिलेगा ,
प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार की बजट ग्रामीण और महिला केन्द्रीत बजट है ,बजट में  महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है जिसमे निराश्रित, वृद्धो के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृध्दि की गई है ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ,जैसे सामाजिक कार्यो में काम करने वाली महिलाओ की मानदेय में वृद्धि कर उन्हें सम्मानित किया है ।


तिवारी ने कहा लाइट मेट्रो  रायपुर से दुर्ग के बीच परिचालन बड़ी उपलब्धि है जिससे आमजनता , व्यापारी ,कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button