Uncategorized

क्या सच में पुलिस से बचने के लिए दीवार फांद कर पड़ोसी के घर छिपे थे, इमरान खान ?

(शशि कोनहेर) : पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि रविवार को गिरफ़्तारी से बचने के लिए इमरान ख़ान अपने लाहौर के घर से भाग निकले थे.

सनाउल्लाह ने कहा कि जब पुलिस पूर्व पीएम इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने पहुँची तो वे अपने घर की दीवार फांद कर पड़ोसी के घर चले गए.

गौरतलब है कि शनिवार को इस्लामाबाद पुलिस तोशाखाना केस में इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने लाहौर पहुँची थी. लेकिन ये टीम बिना गिरफ्तारी के ही लौट गई.

पुलिस को ख़ान की लीगल टीम ने भरोसा दिलाया कि वे सात मार्च को ख़ुद कोर्ट में हाज़िर रहेंगे.

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी से बात करते हुए गृहमंत्री सनाउल्लाह ने कहा, “कल जब पुलिस इमरान को गिरफ़्तार करने गई तो बहुत ड्रामा हुआ. ऐसी अफ़वाहें हैं कि वो दीवार फांद कर पड़ोसी के यहां छिप गया. कुछ देर बाद इमरान सामने आए और लंबा सा भाषण दिया.

इस बीच सोमवार को भी अदालत ने इमरान के ख़िलाफ़ जारी ग़ैर जमानती वारंट को रद्द करने से इंकार कर दिया.

पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग होता है जहाँ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या दूसरे बड़े अधिकारियों को किसी यात्रा के दौरान मिलने वाले क़ीमती तोहफों को रखा जाता है.

इन तोहफों में आमतौर पर महंगी घड़ियां, सोना और हीरे के गहने, क़ीमती सजावट का सामान, स्मृति चिन्ह, हीरा जड़ी कलम, क्रॉकरी और कालीन शामिल होते हैं.

इमरान ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने तोशाखाना के कुछ तोहफ़ों को सिर्फ़ 20 प्रतिशत और कुछ को 50 प्रतिशत भुगतान कर ख़रीदा था और महंगे दाम पर बेच दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button