देश

बिंदी लगाओ, पति जिंदा है ना तुम्हारा… महिला पर भड़के कर्नाटक के बीजेपी सांसद

(शशि कोंनहेर) : कर्नाटक के कोलार जिले में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी  ने एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बीजेपी सांसद ने महिला को बिंदी नहीं लगाने को लेकर डांटा.

बीजेपी सांसद एक प्रदर्शनी और बिक्री मेले में शामिल हो रहे थे, जिसका उद्घाटन उन्होंने बुधवार को किया था. विधायक एक स्टॉल पर रुके, जहां कपड़े बिक्री के लिए रखे गए थे और इसी समय उन्होंने एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर डांटा.

बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी को महिला को डांटते हुए देखा जा सकता है. सांसद कहते हैं, ‘तुम्हारा नाम क्या है? तुम्हारे माथे पर बिंदी क्यों नहीं है? तुम्हारे स्टॉल का नाम वैश्नवी है? पहले बिंदी लगाओ. पति जिंदा है ना तुम्हारा?…’ महिला को अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए कहने वाले उनके बयानों पर कई हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी ने मुनिस्वामी के बयानों की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं बीजेपी की ‘संस्कृति को दर्शाती है’. कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाजपा भारत को हिंदुत्व ईरान में बदल देगी. भाजपा के अयातुल्लाओं के पास सड़कों पर गश्त करने वाली नैतिक पुलिस का अपना वर्जन होगा.’

कर्नाटक में पिछले एक साल के दौरान बीजेपी नेताओं की असंवेदनशील टिप्पणियों ने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं. अप्रैल 2021 में, राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी ने पीडीएस से चावल आवंटन में कटौती के बारे में पूछने वाले एक किसान को फटकार लगाई थी।

किसान ने पूछा था कि क्या केंद्रीय मदद आने तक उन्हें “भूखा रहना होगा या मर जाना चाहिए”? इस पर मंत्री ने कहा था, “मर जाना बेहतर है. यही कारण है कि हमने राशन देना बंद कर दिया है. कृपया मुझे कॉल न करें”.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button