(शशि कोंनहेर) बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे ,अम्बेडकर चौक रायपुर में ” चलो राज भवन मार्च अभियान ” का आयोजन किया गया है,
जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री सैलजा ,प्रभारी सचिव द्वय डॉ चन्दन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का ,एवं प्रभारी संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय , ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी की मित्रता ने देश की आर्थिक स्थिति को गम्भीर चोट पहुंचाई है ,वही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की छबि भी धूमिल हुई है ,नरेंद्र मोदी और अडानी की मित्रता ने ” क्रोनी कैपिटलिज्म ” को प्रोत्साहित किया और शेयर बाजार में बड़ा ” अडानी स्कैम ” का उजागर हुआ ।
जिसमे केंद्रीय संस्थानों जैसे स्टेट बैंक, एलआईसी के पैसे अडानी समूह में केंद्र सरकार के दबाव में लगाया गया है , गरीब जनता की पैसा डूब गए और जोखिमो से गुजर रहे है ,फिर भी नरेंद्र मोदी मित्र धर्म का पालन करते हुए अडानी की जांच कराने के बजाय संरक्षण दे रहे है जबकि विश्व के बड़े बड़े देश अडानी समूह के शेयर को डिलिस्टिंग कर चुके है ,जिसका गम्भीर आर्थिक परिणाम देश को भोगना पड़ सकता है।
अध्यक्ष द्वय ने कहा इसके विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश मे चरणबद्ध आंदोलन कर रही है ,इसी कड़ी में 13 मार्च को रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में ” चलो राजभवन मार्च अभियान ” अयोजित किया है।
जिसमे बिलासपुर, तखतपुर,बिल्हा, सेन्दरी,तिफरा,बेलतरा, मस्तूरी,कोटा,रतनपुर,बेलगहना,सीपत,से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, पार्टी के पदाधिकारी और शहरी तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।