रूस की पीठ में पाकिस्तान ने घोंपा छुरा! अनाज लिया पुतिन से और हथियार दे रहा यूक्रेन को
(शशि कोंनहेर) : आज की तारीख में पाकिस्तान हर तरह से और हर तरफ से फंसा हुआ है। कर्ज, गरीबी और भुखमरी के दलदल में डूबने के बाद भी पाकिस्तान अपने धूर्त चरित्र से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
पाकिस्तान एक तरफ अपने आटा संकट को हल करने के लिए रूस से गेहूं की भीख मांग रहा है और दूसरी तरफ पुतिन की पीठ में छुरा घोंप रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक तरफ रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस से गेहूं मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ पुतिन की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। रूस से अनाज लेकर पाकिस्तान यूक्रेन को चुपचाप हथियार सप्लाई कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान ने यूक्रेन के लिए कराची बंदरगाह से पोलैंड बंदरगाह पर गोला-बारूद के कुछ कंटेनर भेजे हैं। यानी पाकिस्तान रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन की मदद के लिए गोला-बारूद भी भेज रहा है और भूख मिटाने के लिए रूस का आटा भी खा रहा है।