छत्तीसगढ़

जिर्णोद्धार पंचायत भवन का  फीता काटकर जंप उपाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा)
जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहपटरा  में जीर्ण हो चुके पंचायत भवन का जिर्णोद्धार उपरांत 12 मार्च को जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने बाकायदा फीता काट  भवन का  लोकार्पण किया।


इस मौके पर पंचायत वासियों ने सिंह देव को पानी के किल्लत से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि पंचायत के सभी 16 वार्डों में हेडपंप लगे हैं परन्तु कुछ में  पाइप की लम्बाई या बोर गढ्ढे की गहराई कम होने जैसी तकनीकी खराबी के कारण पानी की व्यवस्था ठीक  नहीं है जिससे वार्डों में पानी की समसया बनी हुई है।


लोगों के मांगों को लेकर सिंह देव ने नलजल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार के बारे में विस्तार से बताया।
तत्कालिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जिस वार्डों में पानी की विशेष समसया हो रही है उन वार्डों में पानी टेकर के जरिए  पेयजल सप्लाई कराने मश्वरा दिया।

जिससे ग्रामवासियों को सुलभता से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके। लोगों ने गांव के बीच गली सीसी सड़क निर्माण कराये जाने की मांग किया। जिसपर  सिंह देव ने  ग्राम वासियों को आपसी चर्चा कर अवगत कराने कहा। ताकि किसी तरह की विवाद न हो। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार रसोइया के मानदेय बढाये जाने तथा शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता गांवों के बैगा गुनिया पटेल को भता दिये जाने  तथा आगामी सत्र में किसानों से ऊंचे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने ऋणमाफी बिजली बिल हाफ तथा दूसरे अन्य कल्याणकारी योजनाओं के  बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


नवीन पंचायत भवन बनाने शासकीय भूमि की चयन करने  विचार साझा किये। तथा ग्राम वासियों को आपसी सहमति बनाते हुए गांव में पटेल नियुक्त किये जाने कहा। नवीन पंचायत भवन निर्माण कराये जाने के लिए शासकीय भूमि चयन करने पंचायत वासियों के समक्ष अपनी विचार रखा। कुछ ग्रामीणो ने सिंह देव के सम्मुख
पेंशन नहीं मिलने  की बात रखी जिसपर  सिंह देव ने जंप कार्यालय में आवेदन पेश करने कहा।


सिंह देव ने  मोबाइल फोन के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से हेडपंप सुधार कराते हुए  पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने  चर्चा किये। साथ ही ग्राम सचिव को पंचायत में  व्यवस्था सुधार कराने कहा।
काबिले गौर है कि जिर्णोद्धार पंचायत भवन  लोकार्पण के दौरान सरपंच सचीव अनुपस्थित रहे। तथा कुछ लोगों ने सरपंच सचिव के उपर कार्य नहीं कराने  जैसी  गंभीर आरोप लगाया।


इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, शैलेश पांडेय, मकसूद हुसैन, अजर राम चौधरी,अमरेश राजवाड़े, राजूराम जगजीवन राम रामप्रसाद राजेश राजवाड़े नंदेश्वर राजवाड़े प्रदीप श्रीमती सूरजमनी राजवाड़े।   तेजमनिया बाई भुनेश्वरी घूरनी वैष्णव कुंदी बाई पंच इंद्रमणि राजवाड़े पंच कपिल दास होश राम अमीन सुकुल राम अनिल चौधरी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button