छत्तीसगढ़

एन एच 130 के नाली निर्माण में लेटलतीफी हो रही है
जानलेवा साबित

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर+(सरगुजा) : राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार की लापरवाही देखिए जो मुख्य मार्ग किनारे नाली निर्माण के लिए आधा अधुरा गढ्ढा कराके छोड़ दिया है जो आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। दरअसल इन दिनों बिलासपुर अंबिकापुर एनएच 130 में पीडब्ल्यूडी विभाग के मार्फत वर्षों पूर्व से निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 130 जो लखनपुर नगर पंचायत से होकर गुजरती है कार्य कराने वाले ठेकेदार की लापरवाही आए दिन बढ़ती जा रही है। लखनपुर नगर पंचायत के रिहायशी क्षेत्र में कराये जाने वाले सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा पूर्व में काफी लापरवाही बरती गई जिससे आम लोगों एवं व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा वर्तमान में एनएच के किनारे नगर के विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां पखवाड़े भर पहले एन एच के ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के लिए गढ्ढा कराया जाकर गढ्ढे में छड़ बिछाने का कार्य कराया गया है।

परन्तु ढलाई कार्य कराया जाना रहा मुनासिब नहीं समझा जा रहा इस संबंध में व्यापारी एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के आधे अधूरे निर्माण कार्य छोड़े जाने से आवागमन करने वाले राहगीरों एवं व्यापारियों एवं ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा या खुली तरीके से छड़ को छोड़े जाने से आए दिन इसमें दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है घर से निकलने वाले अपशिष्ट जल रोड में फैलेने लगे हैं रहवासियों को प्रदूषित वातावरण से दो चार होना पड़ रहा है।

लिहाजा इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा विशेष पहल करते हुए ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी गई है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही इस कदर बढ़ी है कि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीर तथा व्यापारियों के लिए यह अधूरा निर्माण कार्य जानलेवा साबित हो रहा है। बहरहाल नगर के वार्ड वासियों नाली निर्माण कार्य को लेकर ठेका कम्पनी का ध्यानाकर्षण कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button