अदाणी समूह ने समय से पहले चुकाया 2.65 अरब डॉलर का लोन अंबूजा सीमेंट के अधिग्रहण पर भी दी जानकारी….
(शशि कोंनहेर) : नई दिल्ली : अदाणी समूह ने रविवार को बताया कि शेयर गिरवी रखकर लिया गया 2.65 अरब डालर का लोन समय से पहले चुका दिया है। समूह ने इस लोन के पुनर्भुगतान के लिए 31 मार्च तक की समय-सीमा तय की थी। अमेरिका की वित्तीय शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के मकसद से अदाणी समूह कुल कर्ज में कमी करने में जुटा है।
अंबूजा सीमेंट के अधिग्रहण से संबंधित 50 करोड़ डालर के लोन का भी किया भुगतान
समूह ने बताया कि 2.15 अरब डालर शेयरों के बदले लिए गए लोन चुकाए गए हैं। साथ ही अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण को लिए 50 करोड़ डालर के लोन का भी भुगतान कर दिया गया है।
इससे पहले समूह की चार कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन के बदले 7,374 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान किया गया था। अदाणी समूह ने हाल ही में अपनी सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची थी।
शेयर रखे गए थे गिरवी
मालूम हो कि हाल ही के दिनों में अदाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए कर्ज की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए थे। एसबीआइकैप ट्रस्टी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 0.99 प्रतिशत शेयर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रखे गए हैं।