भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा….न्यूजीलैंड से हारकर श्रीलंका हुआ बाहर
(शशि कोन्हेर) : न्यूजीलैंड ने 13 मार्च 2023 की दोपहर (भारतीय समयानुसार) दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका की पहली पारी में 92.4 ओवर में 355 रन पर ऑलआउट हुई।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 107.3 ओवर में 373 रन पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 105.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 302 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 70ओवर में 8 विकेट पर 285 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन 194 गेंद में 121 रन बनाकर नाबाद रहे। नील वैगनर कोई गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
डेरिल मिशेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में शतक (102 रन) और दूसरी पारी में अर्धशतक (81 रन) लगाया। क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच का नतीजा आने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना पक्का हो गया। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बना ली थी। अब उसके और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के लिए भिड़ंत होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021–2023 का फाइनल 7 से 11 जून 2023 के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है।