बिलासपुर

अमेरी रेलवे अंडर ब्रिज बनाने रेलवे तैयार…अड़ंगा लगा रही छत्तीसगढ़ सरकार

(भूपेंद्र सिंह राठौर : बिलासपुर – शहर से लगे घुरु और अमेरी को करीब 3 साल पहले निगम में इसलिए शामिल किया गया था कि इनका संपूर्ण विकास किया जा सके। इस विकास की राह पर रेलवे का फाटक बहुत बड़ी बाधा है। 24 घंटे के भीतर करीब 50 मालगाड़ियां इन फाटकों से गुजरती हैं। इसके कारण यहां रहने वाले लोगो को रोज परेशान हो रही है।

घुरु और अमेरी की आबादी लगभग 30 हजार से अधिक है। इससे लगे क्षेत्रों को मिला दें तो अमेरी फाटक से करीब 40 हजार लोगों का रोज आना-जाना लगा रहता हैं।यहां अंडरब्रिज बनाने 2009 में प्रस्ताव भेजा गया और मंजूरी भी मिल गई, लेकिन अब तक अंडरब्रिज नहीं बनाया गया। बिलासपुर कटनी मुख्य मार्ग होने के चलते ट्रेन और मालगाड़ियों के एक बार गुजरने के दौरान करीब 15 मिनट तक फाटक बंद रहता है। हर घण्टे में फाटक 3 से 4 बार बंद होता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाले लोगों कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अमेरी फाटक के पास ही तीसरी लाइन का भी निर्माण जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां तीसरी लाइन का काम पूरा होने के बाद ही अंडरब्रिज तैयार किया जाएगा। फाटक देर तक बन्द होने के चलते राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर फाटक के नीचे से ट्रेक पार करते रोजाना देखे जा सकते है। कई बार तो एक ही लाइन में दो से तीन गाड़ियां एक के बाद एक आ जाती है,जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।हालांकि रेलवे के अधिकारी तमाम दिक्कतों के बाद भी यहां जल्द ही अंडरब्रिज निर्माण किये जाने का दावा कर रहे है।

लोगों का कहना हैं कि तीसरी लाइन के लिए रेलवे जब जमीन अधिग्रहण कर सकता है तो 12 साल से लंबित अंडरब्रिज के लिए क्यों नहीं।इसमें एक बाधा फंड की भी बताई जा रही है। कुल मिलाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच आपसी तालमेल नही होने के कारण भी यहॉ के रहवासियों को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button