देश

योगी के काम को देख जब गडकरी को याद आ गए श्रीकृष्ण, ‘गीता’ का श्लोक सुना बोले- राजा ऐसा होना चाहिए जो…

(शशि कोंनहेर) : केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की एक बार फिर तारीफ की है। सोमवार (13 मार्च, 2023) को यूपी के गोरखपुर और महोबा में लगभग 10,000 करोड़ रुपए की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को काबू करने के लिए सीएम योगी की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी।


गडकरी बोले, “सीएम योगी ने समाज में फैली कुरीतियों और खतरनाक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। जनता की ओर से और व्यक्तिगत हैसियत से मैं उन्हें उनकी ओर से उठाए कदमों के लिए बधाई देता हूं।” आगे अपनी पत्नी से हाल की बातचीत का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि यूपी में क्या हो रहा है। उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेंगे और बुराई का अंत करेंगे।”


केंद्रीय मंत्री ने मंच पर बैठे सीएम से मुखातिब होते हुए कहा, “जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button