देश

राहुल गांधी के बयान और माफी की मांग को लेकर आज फिर संसद में घमासान, लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

(शशि कोन्हेर) : दिल्‍ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन के दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया. सत्‍ता पक्ष राहुल गांधी की माफी की मांग कर रहा है. हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. इससे पहले विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति बनाई. सत्र के पहले दिन भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी रही. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के अंदर आकर माफी मांगनी चाहिए. इसी की वजह से संसद की कार्यवाही पूरे दिन ढंग से चल नहीं पाई. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती.

-नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला राहुल के मुद्दे पर कहा, “मैंने आज एक भारतीय अखबार में राहुल गांधी पर लिखा आर्टिकल पढ़ा है, उसमें उन्होंने कहीं भी प्रधानमंत्री के ऊपर कोई हमला नहीं किया है. बस उन्होंने इतना कहा कि कुछ चीजें जो हो रही हैं, वो अलोकतांत्रिक हैं. इसकी तरफ हम लोगों को ख्याल करना चाहिए और हम लोगों को मिलकर सुलझाना चाहिए. राहुल गांधी ने सही बात कही है, कोई गलत बात नहीं कही है. राहुल गांधी ने किसी को कोई बदनाम नहीं किया है. जो मैंने पढ़ा है, मुझे नहीं लगता है कि राहुल गांधी को माफी मांगने चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह चलता है, कभी किसी को बोलने दिया जाता है, कभी किसी को नहीं उम्मीद है, यह बेहतर होगा. हम सब अपनी बात रख सकेंगे. मुझे तो लगता नहीं कि राहुल ने ऐसी कोई बात कही है कि सत्‍ता पक्ष कह रहा है- तुमको माफी मांगनी चाहिए. यह सदन को चलने दें और फिर चर्चा के दौरान बताएं कि राहुल ने क्या गलत बोला है. इसमें भारत को नीचे दिखाया गया है.

  • राहुल गांधी के सदन में माफी मांगे जाने के सवाल पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता मणिकम टैगोर ने कहा- सवाल ही नहीं उठता राहुल गांधी माफी मांगेंगे. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. माफी सावरकर वाले मांगते हैं…कांग्रेस वाले कभी माफी नहीं मांगते हैं. उन्होंने सच बोला है कि यहां पर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. यह बार-बार राहुल गांधी से माफी की मांग करते हैं.
  • राहुल गांधी के बयान पर पीयूष गोयल ने राज्‍यसभा में कहा कि विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया गया है. भारत के संविधान और न्यायपालिका का अपमान किया गया है. यह बहुत गंभीर मामला है. एक वरिष्ठ सांसद ने भारत का अपमान किया है. मैं सभी पार्टियों से अपील करूंगा कि वह इसकी निंदा करें.


तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सौगत राय ने सदन में विपक्ष के एकजुट ना रहने पर कहा कि हर पार्टी की अपनी-अपनी रणनीति है. टीएमसी एक विरोधी दल है. हमारी पोजीशन अलग है. हम जनता के मुताबिक, अपना कदम उठाएंगे. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के खिलाफ आज हमने प्रदर्शन किया. मल्लिकार्जुन खड़गे तो पार्टियों को बुला रहे हैं, हमारा सिद्धांत है कि हम अकेले ही लड़ेंगे विपक्ष की लड़ाई. राहुल गांधी को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे नहीं लगता है उन्होंने देश का अपमान किया है, सत्ता पक्ष का कहना गलत है.

राहुल गांधी के मुद्दे पर बीजेपी के सांसद रवि किशन
बीजेपी के सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कहा कि उनको जब बोलने का मौका दिया जाता है, तो क्या बेसिर पैर की बाते करते हैं. बोलने का समय दिया जाता है, तो उनकी तैयारी भी करनी चाहिए. जब यहां नहीं मिलते है, विदेश मंच में जाकर गला घोंट रहे है, जो निपटना है यहां की बात यहीं पर करें विदेश में जाकर क्यों करते हैं. इनको एक-एक घंटा दिया जाता है, लेकिन बोलने की जगह चिल्लाते हैं. यह सदन और देश से माफी मांगे.


पीएम ऑफिस में संसद की रणनीति को लेकर बैठक
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button